बंद करे

    इतिहास

    जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर स्थापना से विभाजन उपरांत अक्टुबर 2006 में सिविल जिला धमतरी अस्तित्व में आया, जिसके बाद जिला न्यायाधीश की पदस्थापना हुई। ग्राम पंचायत रूद्री के क्षेत्र मे निर्मित नवीन भवन में संचालित हुआ। उस समय सिविल जिला धमतरी में एक अपर जिला न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं दो व्यवहार न्यायाधीश का न्यायालय धमतरी में संचालित था।
    नवीन जिला न्यायालय भवन का भूमि पूजन 02 सितम्बर 2006 को माननीय श्री एस. आर. नायक मुख्य न्यायाधिपति, छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ था।
    नवीन भवन का लोकार्पण 02 अक्टुबर 2010 को न्यायमूर्ति श्री आर. एल. झंवर, छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर, पोर्टफोलियो न्यायाधीश, धमतरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।